अभिभावकों से की अपील, भ्रामक सूचनाओं पर न दें ध्यान, विद्यालय की प्रतिष्ठा पर साजिश का लगाया आरोप
आजमगढ़। सेंट्रल पब्लिक एकेडमी, हमीदपुर शहीदवारा के स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय की मान्यता को लेकर फैल रही अफवाहों पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि उनका संस्थान पूरी तरह मान्यता प्राप्त है। प्रबंधन के अनुसार, विद्यालय को प्राइमरी और जूनियर स्तर की स्थायी मान्यता के साथ-साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से कक्षा 12 तक की मान्यता वैध रूप से प्राप्त है।
प्रबंधन ने बताया कि वर्ष 2015, 2016, 2017, 2018 और अन्य बैचों के छात्र-छात्राओं ने इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की और वर्तमान में वे सरकारी नौकरियों, सेना, अर्धसैनिक बलों और कॉर्पोरेट क्षेत्र में सम्मानजनक पदों पर कार्यरत हैं। यह विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता और वैधता का प्रमाण है।
स्कूल प्रबंधन ने कुछ भ्रामक और झूठे दावों को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को पूरी तरह आधारहीन करार दिया है। प्रबंधन ने कहा कि इस तरह की अफवाहें विद्यालय की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का सुनियोजित प्रयास हैं। उन्होंने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और विद्यालय की आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।