मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। कैंट बोर्ड के संविदाकर्मी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी हत्या की आशंका जताई है।
पति का आरोप है कि उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी का प्रेमी घर आता है। जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी ने उस पर हथौड़े से हमला कर दिया। पीड़ित ने कहा कि पत्नी का प्रेमी के साथ ऐसा रिश्ता है कि दोनों मिलकर उसकी हत्या करा सकते हैं। उसने मुस्कान और साहिल तथा रविता जैसे मामलों का हवाला देते हुए अपनी चिंता जाहिर की। पति ने बताया कि पत्नी के व्यवहार से उसे डर लग रहा है और वह लगातार जान का खतरा महसूस कर रहा है। उसने पुलिस से तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।