आजमगढ़: पांच निजी विद्यालयों पर फर्जी मान्यता का आरोप

Youth India Times
By -
0

 







जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश, टीम गठित

आजमगढ़। जिले के पांच निजी विद्यालयों पर फर्जी तरीके से मान्यता प्राप्त करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जांच के आदेश जारी किए हैं। जिन विद्यालयों पर आरोप हैं, उनमें अंबेडकर किसान प्राथमिक विद्यालय रोशनपुर (मेहनगर), स्वामी विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल (हैदराबाद, हरैया), राम कुंवर सिंह पब्लिक स्कूल (मेहनगर), मां जानकी चिल्ड्रेन एकेडमी (कोयलसा) और किसान शिक्षा निकेतन (ठेकमा) शामिल हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पास इन विद्यालयों के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसमें कहा गया कि इन्होंने गलत दस्तावेजों या अनियमित प्रक्रिया के जरिए मान्यता हासिल की है। बीएसए ने मामले को डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसके बाद डीएम ने एक जांच टीम गठित कर दी है। जांच में यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो इन विद्यालयों की मान्यता रद्द हो सकती है और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। जांच पूरी होने तक जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की रिपोर्ट पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)