आजमगढ़ : नवागत क्षेत्राधिकारी किरनपाल सिंह ने संभाला कार्यभार

Youth India Times
By -
0







रिपोर्ट : आर पी सिंह 

अपराध और अपराधियों पर अंकुश के साथ कानून तोड़ने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई : किरनपाल सिंह

आजमगढ़। जनपद के फूलपुर के क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार बर्मा का सगड़ी स्थानांतरण होने के बाद नवागत क्षेत्राधिकारी किरनपाल सिंह ने बुधवार को फूलपुर का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस बीच, आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने लखनऊ विजिलेंस से स्थानांतरित होकर आए अजय प्रताप सिंह को बुढ़नपुर का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही, अनिल कुमार बर्मा को बुढ़नपुर का कार्यभार सौंपा गया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत सीओ किरनपाल सिंह ने जनसुनवाई के दौरान दो पीड़ित पक्षों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने दीदारगंज थाने में एक पीड़िता का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। सीओ सिंह ने कहा, "कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जाएगा, और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।"उन्होंने आगे बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी और लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)