आज़मगढ़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अधीन योग सप्ताह श्रृंखला के क्रम में, शुक्रवार को लायन्स क्लब इंटरनेशनल, आज़मगढ़, होम्योपैथिक मेडिकल असोसिएशन ऑफ इंडिया (हमाई) और महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का सफ़ल संचालन किया गया साथ ही कुलपति जी के साथ लायंस क्लब,हमाई संगठन के चिकित्सकों ने परिसर में पौधारोपण अभियान के तहत परिसर में आम,चितवन,मौलिश्री और कदम्ब आदि छायादार वृक्षों का भी पौधरोपण किया।
मीडिया प्रभारी डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि निःशुल्क शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के पूर्व कुलपति के निर्देश पर अहमदाबाद विमान दुर्घटना के हताहतों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की गई तदुपरान्त लॉयन्स क्लब की तरफ से कुलपति के अभिनंदन के क्रम में प्रख्यात होम्योपैथी चिकित्सक डॉ0 भक्तवत्सल ने अपने पिता स्वर्गीय सूरत सहाय लाल 'ध्रुव' की पुस्तक 'मानस शब्दानुशासन' भेंट की। कुलपति ने भी विश्वविद्यालय परिवार की तरफ़ से अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों को सम्मानित किया।
डॉ0 भक्तवत्सल ने अपने सम्बोधन में कहा कि लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल वैश्विक स्तर पर सामाजिक और कल्याणकारी कार्यक्रम के लिए जाना जाता है, जनपद के शिक्षादीप सुहेलदेव विश्वविद्यालय और लायन्स क्लब के यह गठबंधन आने वाले दिनों में यहाँ के विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए एक नए मुक़ाम को हासिल करेगा, लॉयन्स क्लब और हमाई के द्वारा भविष्य में भी ऐसे और निःशुल्क शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे साथ ही आने वाले 15 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य दोनों संस्थाओं के माध्यम से परिसर में 300 उपयोगी और छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया जाएगा।
कुलपति ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लॉयन्स क्लब और हमाई संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, मेरा अटूट विश्वास है कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ही विश्वविद्यालय उन्नति की राह पर अग्रसर होगा साथ नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुकूल कौशल और तकनीकी विकास की प्रबलता के क्षेत्र में भी ऐसे अनुबन्धन उपयोगी और सार्थक सिद्ध होंगे, ऐसे सामाजिक संस्थाओं और चिकित्सा संगठनों जो विश्वविद्यालय के साथ जुड़कर सकारात्मक मिशन को अंजाम देना चाहते हैं उनके लिए विश्वविद्यालय के द्वार सहर्ष खुले हैं और मैं सदा सर्वदा उनका तहेदिल से स्वागत करता हूँ।
कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद ने आये हुए अतिथियों और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सहायक कुलसचिव महेश कुमार श्रीवास्तव ने शिविर और पौधारोपण के लिए आंतरिक व्यवस्था का निर्देशन किया।
चिकित्सा शिविर के अंतर्गत विश्वविद्यालय स्टाफ़ और आस पास के गाँव से आये लगभग 200 लोगों की निःशुल्क जांच और दवा वितरण, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ0 सी0 जी0 मौर्य, डॉ0 रणधीर सिंह, डॉ0 मनोज मिश्रा, डॉ0 अनुतोष वत्सल तथा डॉ0 शौर्य राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने किया।
इस अवसर पर लॉयन्स क्लब के पदाधिकारी अशोक श्रीवास्तव, राकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,रजनीश सिंह एवं रणविजय सिंह आदि के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रभारी प्रो0 प्रशांत कुमार राय,अधिष्ठाता कला संकाय प्रो0 देवेन्द्र सिंह,डॉ0 जयप्रकाश यादव,डॉ0 शुभम राय, डॉ0शशि,डॉ शिवेंद्र,विपिन शर्मा,प्रांशु सिंह,भूपेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।







