बारिश से बचने के लिए मण्डई में छिपने गया था मासूम, पहले से मौजूद था सर्प
आजमगढ़। जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गांव में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अबरसन गांव के योगेंद्र यादव का 9 वर्षीय बेटा प्रांजल यादव, जो अपनी मां पूजा यादव के साथ अपने ननिहाल आया हुआ था, सांप के काटने से असमय काल के गाल में समा गया। घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब प्रांजल घर से 100 मीटर दूर रामदरस यादव के घर के पास लगे आम के पेड़ के नीचे गिरे आम लेने गया था। अचानक बारिश शुरू होने पर वह पास के टिन शेड मंडई में छिप गया, जहां पहले से मौजूद एक सांप ने उसे डस लिया।
परिवार को घटना की जानकारी मिलने पर प्रांजल को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद उसने दम तोड़ दिया। प्रांजल की मौत से उसके ननिहाल और ससुराल में कोहराम मच गया। मां पूजा यादव का रो-रोकर बुरा हाल है, जो बार-बार कह रही थीं, "किस मुंह से ससुराल जाऊंगी और वहां क्या बताऊंगी?" प्रांजल कक्षा 4 का छात्र था और अपने माता-पिता की इकलौती संतान। अहरौला पुलिस ने घटना की सूचना पर कानूनी कार्रवाई शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।