सांसद चंद्रशेखर आजाद को नजरबंद करने पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का पुलिस पर हमला

Youth India Times
By -
0

 







डायल 112 की गाड़ी पलटी, कई वाहनों में तोड़फोड़
प्रयागराज। करछना के भडेवरा में शनिवार देर रात भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हमला कर हंगामा मचाया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने डायल 112 की गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया और नैनी थाने की जीप समेत कई निजी वाहनों को भी निशाना बनाया। ईंट-पत्थर चलाए जाने से इलाके में तनाव फैल गया। चक्का जाम खुलवाने पहुंची पुलिस टीम को भागना पड़ा। डीसीपी, एसीपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।
हंगामे की वजह भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद को सर्किट हाउस में नजरबंद किया जाना बताया जा रहा है। मंडल प्रभारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद कौशाम्बी के लोहंदा गांव में एक पीड़ित परिवार से मिलने जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद वह सर्किट हाउस में ही बैठ गए।
वहीं, डीपी नगर के अभिषेक भारती ने बताया कि कौशाम्बी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए लोहंदा गांव में जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस कारण चंद्रशेखर को रोका गया। कार्यकर्ताओं का आक्रोश बढ़ने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)