आजमगढ़। जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर बढ़ौना गांव में रविवार सुबह एक दुखद हादसे में 85 वर्षीय वृद्ध हरी लाल प्रजापति की नदी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, हरी लाल प्रजापति, जो वर्ष 2000 में राज्य सरकार के माली पद से सेवानिवृत्त हुए थे, सुबह शौच के लिए गांव के उत्तर दिशा में स्थित बेसों नदी के किनारे गए थे। शौच के बाद नदी के किनारे पैर धोने के दौरान उनका पैर फिसल गया, और वे नदी के तेज प्रवाह में बह गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने नदी में उतरकर उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक कोई सफलता नहीं मिली।
लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद हरी लाल का शव गांव से कुछ दूरी पर नदी में तैरता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक हरी लाल के दो शादीशुदा बेटे और एक बेटी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। पिता की अचानक मृत्यु से दोनों बेटों सहित पूरा परिवार सदमे में है। गांव में भी इस हादसे को लेकर गमगीन माहौल है।







