जघन्य हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव में 29 मार्च को प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी चौहान की प्रधानी चुनाव की रंजिश में हत्या के मामले में वाराणसी के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने मुख्य आरोपी मैकू उर्फ रामचंद्र यादव पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। गुरुवार को आजमगढ़ पुलिस लाइन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। इस जघन्य हत्याकांड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि छह अन्य, जिनमें मुख्य आरोपी मैकू शामिल है, अभी भी फरार हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है और मामले की गहन छानबीन में जुटी है।
बताते चलें कि मृतक अश्वनी चौहान की मां शिवकुमारी चौहान की तहरीर के आधार पर जीयनपुर थाने में 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि अश्वनी को गांव के ही विशाल यादव के घर दावत के लिए बुलाया गया था। दावत में शामिल होने के बाद जब वह घर लौट रहा था, तभी नारायण के पास सड़क किनारे उसकी लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों शिवम यादव, अमित यादव, सरफुद्दीन, और सौरभ उर्फ करिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे, और कारतूस भी बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों सौरभ उर्फ करिया और सरफुद्दीन पर पहले से ही 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की यह साजिश पुरानी रंजिश का नतीजा थी। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपी रामचंद्र उर्फ मैकू का अश्वनी चौहान के साथ प्रधानी चुनाव को लेकर पुराना विवाद था। इस रंजिश को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने दावत का बहाना बनाकर अश्वनी को बुलाया और सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
मुख्य आरोपी मैकू उर्फ रामचंद्र यादव सहित छह अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और विशेष कार्य बल (SOG) की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। 20 अप्रैल को आजमगढ़ पुलिस और SOG के संयुक्त ऑपरेशन में दो अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने दावा किया है कि बाकी फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वाराणसी के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।