आजमगढ़ : ताबड़तोड़ हमले के आरोपी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Youth India Times
By -
0






परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
मृतक द्वारा बीती शाम अपनी मां और एक बच्ची पर हांसिए से किया था जानलेवा हमला
आजमगढ़। जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक मानसिक रूप से विक्षिप्त और नशे की लत से ग्रस्त युवक सन्नी मिश्र (26) ने ताबड़तोड़ दो हमले कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। इसके बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे पुलिस भी सकते में है। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार, सन्नी मिश्र, पुत्र अमरजीत मिश्र, निवासी नरोत्तमपुर, ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे पहले अपनी मां शशिकला को पैर से मारकर गिराया और फिर हंसिए से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उसने विशुनपुर निवासी रामबदन यादव की 10 वर्षीय नातिन आर्या यादव पर हंसिए से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में बच्ची की उंगली कट गई, गालफड़ा लटक गया और गले पर गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों का आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि सन्नी की मां खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी थी कि तभी सूचना मिली कि सन्नी मिश्र महराजगंज-कप्तानगंज मार्ग पर विशुनपुर और नरोत्तमपुर के बीच गंभीर रूप से घायल पड़ा है। थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया, जहां से उसे मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सन्नी की मौत सड़क हादसे से होने की बात सामने आई है, लेकिन परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। महराजगंज पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिलेगी, जिससे जांच को और सटीक दिशा दी जा सकेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)