रिपोर्ट : प्रिंस प्रजापति
बलिया: जिले के बहुचर्चित दवा कारोबारी गोलीकांड में फरार चल रहे आरोपी रोहित वर्मा उर्फ सरल को कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में रोहित के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, बीती रात करीब 12 बजे एससी कॉलेज चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध काले रंग की मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल चालक ने रुकने के बजाय तेजी से काजीपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर उसे घेरने का प्रयास किया। घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली रोहित के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित वर्मा उर्फ सरल, निवासी देवरियाकला बताया। उसने कबूल किया कि 21 मई को उसने दवा व्यापारी अरुण गुप्ता पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज है और रोहित पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि रोहित मोटरसाइकिल चोरी कर रेलवे स्टेशन से बिहार भागने की फिराक में था। उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।