लखनऊ। प्रदेश सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को सांसद-विधायक की तरह सीधे जनता से कराने पर विचार कर रही है। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने का अनुरोध किया है। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेज सकती है। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है और इसे शीघ्र केंद्र को भेजने का आश्वासन दिया है। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि उन्होंने पिछले महीने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर चर्चा की थी। शाह ने भी इस नई चुनाव प्रक्रिया पर सहमति जताई और राज्य सरकार से प्रस्ताव भेजने को कहा। राजभर ने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो आगामी पंचायत चुनाव में यह नई व्यवस्था लागू हो सकती है।