27 पीसीएस अफसर जल्द बनेंगे आईएएस, डीपीसी बैठक में 31 नामों पर विचार

Youth India Times
By -
0

 







लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 27 पीसीएस अधिकारियों को जल्द ही आईएएस पद पर पदोन्नति मिलने वाली है। बुधवार को नई दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के दफ्तर में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई, जिसमें 2008 और 2010 बैच के 31 पीसीएस अधिकारियों के नामों पर विचार किया गया। इस हफ्ते पदोन्नति के आदेश जारी होने की संभावना है।
डीपीसी बैठक में दो चयन वर्षों के लिए 27 रिक्त पदों पर चर्चा हुई। इससे पहले अप्रैल में हुई डीपीसी बैठक में कुछ अधिकारियों के प्रस्तावों पर आपत्तियां थीं, जिन्हें दूर करने के बाद बुधवार को दोबारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूपीएससी और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज और विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार मौजूद रहे।
बैठक में 2008 बैच के 14 और 2010 बैच के 17 पीसीएस अधिकारियों के नामों पर विचार हुआ। चूंकि 2009 बैच में कोई भी पीसीएस अधिकारी सीधी भर्ती के लिए पात्र नहीं है, इसलिए 2010 बैच के अधिकारियों को भी मौका मिला है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)