आजमगढ़ : नौकरी के नाम पर 13 लाख की ठगी

Youth India Times
By -
0






फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर धोखा देने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़। थाना मुबारकपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंकित प्रजापति (27 वर्ष), पुत्र स्व. रघुवंश, निवासी धर्मपुर (असलपुर), थाना जहानागंज, आजमगढ़, हाल पता बड़ा पोखरा (सलहाबाद मोड़), थाना कोतवाली, मऊ के रूप में हुई है।
राधेश्याम प्रजापति, निवासी अमिलो, थाना मुबारकपुर ने 12 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि अंकित प्रजापति ने नौकरी दिलाने के बहाने उनसे 11-12 दिसंबर 2023 व अन्य तिथियों पर 7.5 लाख रुपये बैंक खाते में और 5.5 लाख रुपये नकद, कुल 13 लाख रुपये लिए। अभियुक्त ने फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर धोखा दिया और रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। इस आधार पर थाना मुबारकपुर में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश सिंह यादव कर रहे हैं। गुरूवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश सिंह यादव अपनी टीम ने वादी की सूचना पर अंकित प्रजापति को कौड़िया मोड़ से शाम 7:05 बजे हिरासत में लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)