गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए शिक्षकों को प्रेरित होने की जरूरत: रविंद्र कुमार
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के लोक भवन से वर्चुअल माध्यम से 39 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों/अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण किया, साथ ही 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों और 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रति छात्र-छात्रा 1200 रुपये की धनराशि ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा और स्टेशनरी के लिए उनके अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आजमगढ़ में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना और जिलाध्यक्ष लालगंज अरविंद राजभर की उपस्थिति में हुआ।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आजमगढ़ में बेसिक शिक्षा के लगभग 2700 विद्यालय हैं, लेकिन केवल 70% पंजीकृत छात्र ही स्कूल आते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मुफ्त सुविधाएं जैसे ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा, मिड-डे-मिल और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत मुफ्त स्वास्थ्य जांच और गंभीर बीमारियों के लिए सेकेंडरी उपचार उपलब्ध कराए जाने के बावजूद उपस्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने शिक्षकों से ग्रामों में जाकर अभिभावकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के 3 लाख पंजीकृत छात्रों में से लगभग 30 हजार बच्चों का आधार सत्यापन बाकी है, जिसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित रहने और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि 980 स्कूलों में समर कैंप आयोजित हो रहे हैं, जो बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। साथ ही, 793 विद्यालय निपुण घोषित, 404 में स्मार्ट क्लास और 168 में आईसीटी लैब स्थापित हैं।
जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 110 निपुण विद्यालयों, 66 आईसीटी लैब वाले विद्यालयों और 66 समर कैंप आयोजकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सम्मान प्रेरणा का स्रोत है और आगामी 15 अगस्त को भी उत्कृष्ट शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने निपुण भारत मिशन के तहत आजमगढ़ को ग्रेड-ए में लाने का लक्ष्य रखा।
कार्यक्रम में स्मार्ट क्लास, निपुण विद्यालय और समर कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों जैसे कम्पोजिट विद्यालय सराय मोहन, फूलपुर, मल्लूपुर बिलरियागंज, खुरासो अहिरौला, जहनियापुर, जाफरपुर और शिक्षकों जैसे मुदिता, राजेश्वर, सुनीता चौहान, नीतू बरनवाल आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, जिलाध्यक्ष लालगंज अरविंद राजभर, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, बीएसए राजीव पाठक, डायट प्राचार्य सहित कई अधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।