सुंदर पत्नी होने पर चिढ़ाते थे ग्रामीण

Youth India Times
By -
0

 







युवक ने किया कुछ ऐसा, बुलानी पड़ी पुलिस
बरेली। सिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 वर्षीय युवक, जिसकी शादी 40 दिन पहले हुई थी, ग्रामीणों के तानों से तंग आकर दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया और कूदकर जान देने की कोशिश की। ग्रामीणों और पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे समझाकर सुरक्षित नीचे उतारा।
जानकारी के अनुसार, युवक को परिजन और आसपास के लोग मजाक में 'पागल' कहकर पुकारते थे। ग्रामीणों का कहना था कि उसकी पत्नी बहुत सुंदर है, जिसे लेकर मोहल्ले के लोग उसे चिढ़ाते थे। इन तानों से परेशान होकर बुधवार को युवक छत पर चढ़ गया और रोते हुए जान देने की बात कहने लगा।
परिजनों और ग्रामीणों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। सूचना पर पहुंची सिरौली पुलिस ने गली में तिरपाल लगाकर और आसपास की छतों पर लोगों को तैनात कर सावधानी बरती। कई घंटों की समझाइश के बाद युवक को नीचे उतारा गया और परिजनों के हवाले कर दिया गया।
सिरौली थाना प्रभारी राम रतन सिंह ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। बार-बार 'पागल' कहकर चिढ़ाए जाने से वह परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने उसे समझाकर परिवार को सौंप दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)