छेड़खानी सहित नौकरी से निकालने व बन्दूक दिखाकर जान से मारने की धमकी का आरोप
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जैश पब्लिक स्कूल अंजान शहीद के डायरेक्टर पर रिसेप्शनिस्ट ने छेड़खानी करने व बंदुक दिखा धमकी देने का लगाया आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जैश पब्लिक स्कूल केशवपुर अंजान शहीद में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्य कर रही एक युवती ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि विद्यालय में वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2024 तक रिसेप्शनिस्ट के पद पर नौकरी की। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर मिर्जा असद बेग ने स्टाफ के चले जाने के बाद विद्यालय के कार्य को लेकर रोक लेते और छेड़खानी करते जिसकी शिकायत परिजनों से करने की कोशिश की तो बदनाम करने की धमकी देते हुए विद्यालय से निकाल दिया। वहीं मऊ में जाकर बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। जीयनपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 व 351/2 के तहत असद बेग पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।