आजमगढ़ ब्रेकिंग : डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, एक की मौत, आठ घायल

Youth India Times
By -
0

 








मन्दुरी के पास टायर फटने से हुआ हादसा, मऊ डिपो की थी बस
आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी के पास शनिवार शाम करीब 4 बजे मऊ डिपो की एक अनुबंधित बस (फैजाबाद से मऊ जा रही) का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में बस में सवार 55 वर्षीय शमीना खातून (निवासी मिल्लतनगर, थाना कोतवाली) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य यात्री घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में शमीना खातून की 25 वर्षीय पोती शायरा बानो (निवासी मिल्लतनगर), संजय लाल (45, धनहुआं, जहानागंज), अजीत सिंह (33, धवरिया शाह, कोपागंज), शीलेश यादव (28, देवकली, गाजीपुर), राजेश (23, चालिसवा, मुहम्मदाबाद), ममता यादव (32, कोलबाजबहादुर, कोतवाली), रामू प्रसाद (45, गोना बाजार, गोरखपुर), और आशुतोष त्रिपाठी (30, शाहजहांपुर) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, टायर फटने से बस अनियंत्रित हुई और यह हादसा हुआ। घटना की जांच की जा रही है। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)