आजमगढ़ : खेलो इंडिया बीच गेम्स में सूरज और अनमोल यादव का जलवा, जीता कांस्य

Youth India Times
By -
0

 






13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का किया गया सम्मान
आजमगढ़। जनपद के सूरज यादव और अनमोल यादव ने दमन और दीव में आयोजित खेलो इंडिया बीच गेम्स (19-24 मई) में क्रमशः 60-65 किलो और 55-60 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया। आर्यवीर सिंह ने भी 50-55 किलो वर्ग में क्वार्टर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया।
लखनऊ में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप-2025 में आर्यवीर सिंह और अनुराग कुमार ने स्वर्ण, जबकि शैलेन्द्र सोनकर और निधि यादव ने कांस्य पदक जीता। आजमगढ़ में खिलाड़ियों का माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया। पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए अभिभावकों से बच्चों को खेलों में प्रोत्साहित करने की अपील की।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा दमन एन्ड दीव में विगत दिनों आयोजित खेलो इंडिया बीच गेम्स में आजमगढ़ के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करने के लिए गए थे तथा लखनऊ में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में यह खिलाड़ी मेडल जीतकर आजमगढ़ ही नहीं अपितु पूरे उत्तर प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है। मैं हर अभिभावकों से अपील करता हूं कि आपका बच्चा जिस भी खेल में रुचि रखता है उसको उस खेल में जरूर खेलने दे इससे नशा की लत से दूर होगा और साथ ही साथ उसका मानसिक विकास भी होगा।
इस अवसर पर रजनीश श्रीवास्तव, परितोष राय, कोच ज्ञानेंद्र चौहान, मयंक श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, राजीव कुमार, कुणाल यादव, शिवांश यादव, राज सिंह, रघु राय, अभय चौरसिया आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)