आजमगढ़: एस एन आर डी पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले "फ्रूट्स डे, आइसक्रीम व फन डे" का आयोजन

Youth India Times
By -
0

 










जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर अनुभव से कुछ न कुछ सीखना चाहिए-शिवम तिवारी, निदेशक
आजमगढ़। सिधारी स्थित एस एन आर डी पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व बच्चों के लिए "फ्रूट्स डे, आइसक्रीम डे, फन डे व प्रोजेक्ट वर्क डे" का आयोजन किया गया। इस दौरान प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और ठंडी-ठंडी आइसक्रीम का आनंद उठाया।
कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से कक्षा पांच तक के बच्चों को फैंसी ड्रेस में आमंत्रित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने फन डे पर डीजे की व्यवस्था की, जिसके तहत बच्चों ने विभिन्न गानों पर जमकर नृत्य किया और खूब आनंद लिया। साथ ही आइसक्रीम डे पर सभी बच्चों को आइसक्रीम वितरित की गई।
विद्यालय के निदेशक शिवम तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर अनुभव से कुछ न कुछ सीखना चाहिए। उन्होंने कहा, "शांति, धैर्य और परिश्रम के साथ कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती है। इसलिए हमें जीवन को आनंद और सकारात्मकता के साथ जीना चाहिए।"
विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश तिवारी (पप्पू पंडित) ने बच्चों को गर्मियों में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "गर्मी से बचाव के लिए खूब पानी पीना, हल्के और ढीले कपड़े पहनना और धूप में निकलने से बचना जरूरी है। साथ ही छुट्टियों में पढ़ाई को नियमित रूप से जारी रखें।"
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य जनार्दन गौतम, संदीप गुप्ता, साहब जां, राकेश यादव, विनय गिरी, सागर, आकाश, मुकेश, डीपी पाण्डेय, सुजाता, मीना, नेहा, ज्योति, सुहाना, सोनाली, सविता, सरोज, निशा, रिया, शिवांसी, स्वेता सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)