आजमगढ़ : दूल्हा दुल्हन के जयमाल पहनाते ही चली गोली

Youth India Times
By -
0







एक आदमी के हाथ में लगी गोली, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के बहराकोठी गांव में मंगलवार रात एक शादी समारोह में जयमाल के दौरान हर्ष फायरिंग से 53 वर्षीय राम उजागिर राम घायल हो गए। घटना उस समय हुई, जब दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर जयमाल पहन रहे थे। गोली राम उजागिर के बाएं हाथ में लगी, जिससे बरात में अफरातफरी मच गई।
घायल राम उजागिर राम, निवासी मसोढा कटका, थाना अंबेडकरनगर, अपने भांजे दीपचंद की बरात में शामिल होने बहराकोठी आए थे। दीपचंद की बरात हासापुर गांव से बहराकोठी निवासी स्वर्गीय शिवप्रसाद के घर आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयमाल के दौरान परिजन और रिश्तेदार स्टेज पर मौजूद थे, तभी कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें यह हादसा हुआ।
घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। राम उजागिर के पुत्र संतोष ने अहरौला थाने में तहरीर देकर शिवदत्त पुत्र वीरेंद्र सहित दो अन्य लोगों पर हर्ष फायरिंग का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)