आजमगढ़ : सेंट जेवियर्स किंडरगार्टन के छात्रों का भारत ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन

Youth India Times
By -
0

 






उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भव्य समारोह में उन्हें  किया गया सम्मानित
आजमगढ़। सेंट जेवियर्स किंडरगार्टन ने अपने छात्रों के भारत ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक भव्य समारोह में उन्हें सम्मानित किया। जिला स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्कूल के तीन किंडरगार्टन छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दो-अंकीय रैंक हासिल की।
पुरस्कृत छात्र: रणवीर भरत (कक्षा 1) - जिला रैंक 78, मानस्वी जायसवाल (कक्षा 3) - जिला रैंक 53, श्रेष्ठ वर्मा (कक्षा 3) - जिला रैंक 50.
इन छोटी उम्र के छात्रों की यह उपलब्धि उनकी मेहनत, लगन और स्कूल के सहायक वातावरण का परिणाम है। समारोह में स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की गई, जिन्होंने छात्रों को इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा ने कहा, "हमारे किंडरगार्टन छात्रों के ये छोटे कदम भविष्य में बड़ी उपलब्धियों की नींव रखेंगे। यह उपलब्धि हमारे स्कूल के अनुकूल शिक्षण वातावरण का प्रमाण है।"
प्रधानाचार्या ज़ैनब नियाज़ ने भी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा, "ये उपलब्धियां हमारे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का संकेत हैं। हम भविष्य में और भी गौरवशाली क्षणों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"
शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा और स्नेहा जायसवाल ने भी इस अवसर पर सभी को बधाई दी और स्कूल के शैक्षिक माहौल की तारीफ की। यह समारोह सेंट जेवियर्स किंडरगार्टन के लिए गर्व का पल रहा, जो छात्रों को निरंतर उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)