आजमगढ़ : दामाद के ललकारने पर दोस्त ने मारी थी गोली

Youth India Times
By -
0

 







गोली लगने से सास की मौत मामले का पुलिस ने किया खुलासा
मृतका का दामाद व उसका दोस्त गिरफ्तार, पिस्टल, मैगजीन बरामद
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में विवाद के बाद चली गोली से हुई महिला की मौत मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मामले में मृतका के दामाद और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो मैगजीन और घटना में इस्तेमाल हुआ चार पहिया वाहन बरामद किया। इस मामले में पूर्व दो आरोपियों का घटना में कोई भूमिका नहीं पाई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अतरौलिया पुलिस ने एक हत्या की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो मैगजीन और घटना में इस्तेमाल हुआ चार पहिया वाहन बरामद किया। वहीं, इस मामले में दो आरोपियों का घटना में कोई रोल नहीं पाया गया। उक्त घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना 16 मई 2025 को थाना अतरौलिया क्षेत्र के नाऊपुर गांव में हुई। मृतका के पति रामबली राजभर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके दामाद संजीव पांडेय उर्फ संजू और बृसकेतु सिंह उर्फ सुजीत के बीच गाड़ी के आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान अवधेश नारायण सिंह उर्फ चुन्नू और भगवान सिंह भी मौके पर पहुंचे, जिससे विवाद और बढ़ गया। विवाद के बीच बचाव करने आईं रामबली की पत्नी रमावती देवी को गोली लगी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में थाना अतरौलिया में मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसपी चिराग जैन ने बताया कि 18 मई को थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंडोही से बहिरादेव मंदिर जाने वाली सड़क पर आरोपियों को घेरकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में नाऊपुर गांव निवासी अवधेश नारायण सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, संजीव पांडेय उर्फ संजू निवासी मुस्तफाबाद, थाना अहिरौली, अंबेडकरनगर जनपद का निवासी है। अवधेश नारायण सिंह की निशानदेही पर उसके मुर्गी फार्म के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया।
पुलिस की जांच में सबसे सनसनीखेज मामला यह सामने आया कि इस घटना में बृसकेतु सिंह उर्फ सुजीत सहित जिन दो लोगों को आरोपी बनाया गया था, उनका इस घटना में कोई भूमिका नहीं नजर आई। पुलिसिया जांच के अनुसार विवाद के बाद मृतका के दामाद द्वारा अपने दोस्त को आरोपियों को गोली मारने के लिए ललकारा गया, जब दामाद संजीव पांडेय के दोस्त अवधेश सिंह ने अपनी पिस्टल से फायर किया वह गोली संजीव पाण्डेय की सास को लग गयी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)