जमीन विवाद में पूर्व प्रधान और बेटे की फावड़े से काटकर हत्या

Youth India Times
By -
0

 








तहसील कोर्ट में चल रहा था जमीन विवाद, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र के गांव टीकरी में रविवार शाम जमीन विवाद को लेकर सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड हुआ। गांव के पूर्व प्रधान अरविंद यादव (55) और उनके पुत्र नितिन यादव (27) की गांव के ही हुब्बलाल यादव और उनके पक्ष के लोगों ने फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक अरविंद यादव इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक धर्मेंद्र यादव के चाचा थे। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में तनाव फैल गया, जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार, अरविंद यादव और हुब्बलाल यादव के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था, जो तहसील न्यायालय में विचाराधीन था। 20 मई को एसडीएम अनुराधा सिंह के आदेश पर तहसीलदार राखी शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ जमीन की नापतौल की थी। रविवार शाम करीब 4:30 बजे अरविंद अपने बेटे नितिन के साथ खेत जुतवाने गए थे, तभी हुब्बलाल और उनके साथियों ने खेत जोतने का विरोध किया और फावड़े से हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसएसपी सौरभ दीक्षित और एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेजा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)