आजमगढ़। भारत की दूसरी रक्षा पंक्ति के रूप में विख्यात राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 99 यू.पी. बटालियन के तत्वावधान में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-312) का शुभारंभ सोमवार को जी. डी. ग्लोबल स्कूल, करतालपुर में हुआ। शिविर में विभिन्न जनपदों से लगभग 500 कैडेट्स ने भाग लिया। पहले दिन पी.आई. स्टाफ ने कैम्प कमांडेंट के निर्देशानुसार कैडेट्स के अभिलेखों और मेडिकल जांच के बाद ड्यूटी वितरण किया। नई व्यवस्था के तहत कैडेट्स की बॉयोमेट्रिक हाजिरी भी दर्ज की जाएगी।
शिविर में राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव, खेलकूद, फायरिंग, ड्रिल, शैक्षिक कक्षाओं और समसामयिक मुद्दों जैसे सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध और आपदा प्रबंधन पर गोष्ठियों का आयोजन होगा। ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान कैडेट्स द्वारा मॉक ड्रिल में प्रदर्शित जागरूकता को ध्यान में रखते हुए, आपात स्थितियों की तैयारी भी प्रशिक्षण का हिस्सा होगी। सैद्धांतिक और व्यवहारिक सैन्य पाठ्यक्रम के माध्यम से कैडेट्स को तैयार किया जाएगा।
कैम्प कमांडेंट ने बताया कि एनसीसी का यह शिविर युवाओं में देश प्रेम, अनुशासन और भारतीय सेना के प्रति रुचि जगाने के साथ-साथ दृढ़ चरित्र निर्माण पर केंद्रित है। शिविर के संचालन में सहयुक्त एनसीसी अधिकारी, पी.आई. स्टाफ और सिविल स्टाफ सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।