आजमगढ़। पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिधारी थाना पुलिस ने एक संगठित चोरी गिरोह के सदस्य अंशुल प्रताप गौतम उर्फ लकी को गिरफ्तार कर दो चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया। अभियुक्त के कब्जे से लगभग 2.5 लाख रुपये कीमत के चोरी के आभूषण, 8000 रुपये नकद, एक कीपैड मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त आॅटो रिक्शा बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा के पर्यवेक्षण में सिधारी थाना प्रभारी शशिचंद चौधरी की अगुवाई में पुलिस टीम ने बीती 25 मई को रात 23:30 बजे बेलइसा पुल के नीचे बउरहवा बाबा मंदिर के पास से 19 वर्षीय अंशुल प्रताप गौतम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने तीन साथियों—जवाहिर उर्फ शैडो, बृजेश कुमार उर्फ मलिक और चिन्टू उर्फ नदीम शाह—के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। यह गिरोह आॅटो रिक्शा का उपयोग कर चौराहों पर बैग लिए महिलाओं को निशाना बनाता था। सवारी को बातों में उलझाकर और बैग पीछे रखवाकर नुकीले औजार से चैन खोलकर आभूषण और नकदी चुरा लेते थे।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से दो मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक लॉकेट, एक जोड़ी झाला, एक जोड़ी टॉप्स, एक नथिया, दो जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया, एक चैन, एक सिक्का (सभी पीली और सफेद धातु के), एक आईटेल कीपैड मोबाइल, 8,000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त आॅटो रिक्शा बरामद किया। यह बरामदगी दो मामलों में जो 19 मई और 27 मार्च 2025 को नरौली स्टैंड पर हुई चोरी की घटनाओं से जुड़े हैं। अन्य तीन अभियुक्त फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शशिचंद चौधरी, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल मूलचंद, कांस्टेबल आदित्य कुमार, सतीश गौड़, चंद्रेश कुमार और अतुल कुमार राजभर शामिल थे।