आजमगढ़ : राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में प्रतिभा निकेतन के शौर्य अग्रवाल ने जीता प्रथम स्थान

Youth India Times
By -
0

 








आजमगढ़, बलिया और मऊ के बच्चों ने दिखाई योग प्रतिभा
आजमगढ़। श्री बिहारी मंदिर प्रांगण, आजमगढ़ में 25 मई को राष्ट्रीय योग ओलंपियाड 2025 की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह के सानिध्य में हुआ। इस प्रतियोगिता में आजमगढ़, बलिया और मऊ के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी योग प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
बालक वर्ग में आजमगढ़ के शौर्य अग्रवाल (प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज, एटलस टैंक) ने प्रथम स्थान हासिल कर मंडल में अपनी धाक जमाई। द्वितीय स्थान बलिया के अंकित और तृतीय स्थान रित्नेश (बलिया) ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में आजमगढ़ की रिषिका सिंह (इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, एलवल) ने शानदार प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। द्वितीय स्थान मऊ की संजना, तृतीय स्थान शिवानी सोनकर, अमृता (सगड़ी) और दिव्यांशी (आजमगढ़) ने हासिल किया।
प्रतियोगिता में जज पैनल में कंपटीशन डायरेक्टर राजन वैदिक (मऊ), कंपटीशन मैनेजर इंद्रजीत, स्टेज मैनेजर रितु चेतमनी, चीफ जज प्रियंका मौर्या, डी जज बालकृष्ण, नेशनल कोच अजीत, टीएसआर कोच प्रतिमा और मुख्य अतिथि मंजू जी (योगासन जज, मऊ) उपस्थित रहे। संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक  उपेंद्र कुमार ने सभी विजेताओं, निर्णायक मंडल और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा यह कार्यक्रम तहसील से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में डीवायएसए संरक्षक रमाकांत वर्मा, डीवायएसए प्रेसिडेंट लौटूं, व्यवस्था प्रभारी मनमोहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)