ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाया जा सकता है-प्रशांत चंद्रा, प्रबंधक
आजमगढ़। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेदा में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय के आवासीय प्रबंधक अनिरुद्ध जायसवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा विद्यालय की समन्वयिका संगीता राय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। विद्यालय के प्रांगण में बच्चों के खेलकूद के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से टेबल टेनिस, लूडो, गन शूटिंग, बास्केटबॉल फुटबॉल, घुड़सवारी, आर्ट एंड क्राफ्ट म्यूजिक, डांस, इत्यादि प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चे बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बच्चों का विशेष रुझान घुड़सवारी गन शूटिंग तथा स्विमिंग पूल आर्ट एंड क्राफ्ट की तरफ रहा। विद्यालय परिवार की तरफ से अभिभावकों के लिए भी अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अभिभावक बंधुओ ने काफी मात्रा में अपनी भागीदारी लेकर समर कैंप का आनंद उठाया।
अपने संबोधन में विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर उनकी छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाया जा सकता है तथा इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होता है हम इस प्रकार के आयोजन से बहुत आनंदित हैं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर हमेशा ऐसे आयोजन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा जिससे बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सके और उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।