आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद तहसील के ग्राम सभा दयालपुर में लंबे समय से चले आ रहे दो पक्षों के बीच भूमि विवाद की जांच के लिए शुक्रवार को आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर और निजामाबाद तहसील के एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जांच के दौरान गलत आख्या प्रस्तुत करने के आरोप में गांव के लेखपाल गजेंद्र भट्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।
कमिश्नर ने लेखपाल की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताई और स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अन्य अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है, और जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।