आजमगढ़ : आकाशीय बिजली गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

Youth India Times
By -
0

 







गुरुवार सुबह हुई घटना, परिवार में शोक की लहर
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दुखद घटना में आकाशीय बिजली गिरने से 23 वर्षीय युवक प्रदीप मौर्य की मौत हो गई। प्रदीप, जो अपने पिता इंद्रदेव मौर्य के चार बेटों और दो बेटियों में सबसे छोटा था, सुबह करीब 5 बजे शौच के लिए घर से निकला था। इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी, तभी अचानक बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया।
परिजनों को सूचना मिलते ही वे उसे आनन-फानन में रामनगर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए। घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा, तहसीलदार शिव प्रकाश सरोज और राजस्व निरीक्षक प्रेम प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रदीप अविवाहित था और गुजरात में निजी नौकरी करता था। वह कुछ दिन पहले अपनी मां शकुंतला देवी के इलाज के लिए घर आया था। इस आकस्मिक घटना से मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता इंद्रदेव मौर्य ने बताया कि प्रदीप सुबह शौच के लिए सिवान गया था, तभी यह हादसा हुआ।
तहसीलदार शिव प्रकाश सरोज ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में मृतक के परिवार को राज्य आपदा मोचन कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और कोटेदार के माध्यम से राशन की व्यवस्था भी कर दी गई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)