आजमगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत

Youth India Times
By -
0






फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से किया निरीक्षण

आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर बघेला गांव में शुक्रवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें 35 वर्षीय नौसाद, पुत्र मोहम्मद आजम, की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, नौसाद के घर में सुबह गोली लगने की घटना हुई, जिसके बाद घंटों तक स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में पुलिस को सूचना मिली कि नौसाद ने पारिवारिक समस्याओं के चलते अवैध पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की हो सकती है। हालांकि, पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया, "हमें सुबह भगतपुर बघेला गांव से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने पारिवारिक समस्याओं के कारण गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)