आजमगढ़ : महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में समरपूल पार्टी एवं आइसक्रीम डे सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0







हमें अपने जीवन को आइसक्रीम की तरह शीतल और शांत रखना चाहिए : डीपी मौर्य, प्रबंधक

आजमगढ़। शहर की शैक्षणिक संस्था महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल, तिवारीपुर सिधारी आजमगढ़ में ग्रीष्मकालीन अवकाश के पूर्व बच्चों के लिए "समर पूल पार्टी " एवम "आइसक्रीम डे सेलिब्रेशन" का आयोजन किया गया। नर्सरी से लेकर यूकेजी एवं प्रथम से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं ठंडे-ठंडे आइसक्रीम का लुत्फ उठाया। सभी बच्चों को पार्टी के लिए रंगबिरंगे परिधान में बुलाया गया, जिसमें बच्चे कैपरी, लोअर, टीशर्ट, टोपी एवं चश्मा सहित कई तरह के आकर्षक कपड़ों में नजर आए। समरपूल पार्टी का आयोजन विद्यालय के कैंपस में रखा गया था जहां विद्यालय प्रबंधन द्वारा ठंडी ठंडी तरबूज एवं आइसक्रीम का वितरण किया गया।
इस दौरान बच्चों ने "ब्लू है पानी पानी" , "अभी तो पार्टी शुरू हुई है" जैसे गीतों पर जमकर नृत्य किया एवं पूल का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य ने विद्यार्थियों से कहा कि हमें अपने जीवन को आइसक्रीम की तरह शीतल और शांत रखना चाहिए। जब हम शांति और परिश्रम के साथ कार्य करते हैं तो सफलता खुद ही हमारे कदम चूमती है।
उन्होंने यह भी कहा कि जीवन और आइसक्रीम दोनों क्षणिक होते हैं, इसलिए जीवन को आनंद और सकारात्मकता के साथ जीना चाहिए।
प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य ने कहा कि गर्मियों में खुद को स्वस्थ रखने और गर्मी से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है, जैसे की खूब पानी पीना, हल्के और ढीले कपड़े पहनना और धूप में निकलने से बचना। मैं आज बच्चों को अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं की गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य एस. एन. यादव, कोऑर्डिनेटर-आनंद मौर्य, रामचरण मौर्य , दीपिका सिंह, दिनेश यादव, मीनाक्षी अस्थाना, किशन यादव, अजय कुमार, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, अजय कुमार यादव आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)