आजमगढ़ : फरिहा में चोरों का आतंक, तीन दुकानों से ₹60,000 की चोरी

Youth India Times
By -
0

 







तीन दुकानों से नकदी और सामान गायब, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
रिपोर्ट : पंकज पांडेय
आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा कयामुद्दीनपट्टी परसहां में चोरों ने बुधवार रात दद्दननगर बाजार में तीन दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने ताले तोड़कर करीब ₹60,000 की नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। यह घटना 26 मई को जन सेवा केंद्र संचालक से ₹85,000 की लूट के बाद उसी मार्ग पर करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर हुई, जिससे क्षेत्र में खौफ का माहौल है।
चोरों ने रेहान पुत्र फखरुद्दीन की किराना दुकान से ₹10,000 नकद और ₹30,000 कीमत का सामान, अब्दुल्लाह पुत्र नसीम अहमद के जन सेवा केंद्र से ₹10,000 नकद, और हफीज पुत्र अबुलकैस की वेस्टर्न यूनियन दुकान से भी ₹10,000 नकद चुराया। सुबह टूटे ताले देख ग्रामीणों ने दुकान मालिकों को सूचित किया, जिन्होंने डायल 112 के जरिए पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर जांच की, लेकिन कार्रवाई का केवल आश्वासन देकर लौट गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार चोरी और लूट की घटनाओं के बावजूद पुलिस न गश्त कर रही है और न ही अपराधियों पर कोई ठोस कार्रवाई हो रही है। क्षेत्रवासियों में दहशत के साथ पुलिस की निष्क्रियता पर गुस्सा बढ़ रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)