चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा: एसके सत्येन, सचिव
आजमगढ़। जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से हर वर्ष की तरह इस साल भी दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 24 और 25 मई को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। यह जानकारी संघ के सचिव एसके सत्येन ने दी।
उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता के आधार पर जूनियर वर्ग से राष्ट्रीय स्तर और सीनियर वर्ग से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए मुजम्मिल खान, अनिल तिवारी, विनोद सिंह सोनू और कोच मिथिलेश यादव को ऑफिशियल नियुक्त किया गया है।