आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने छत्तरपुर दलेल निवासी दानिश पुत्र नजीर के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई बाजबहादुर निवासी अबुहातिम पुत्र अबुहासिम की तहरीर के आधार पर की गई। अबुहातिम ने आरोप लगाया कि दानिश ने मूकबधिर व्यक्ति के बैनामा के लिए एडीएम वित्त कार्यालय से प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर फरवरी माह में सगड़ी तहसील पर 20 हजार रुपये लिए। इसके बाद अगले महीने व्हाट्सएप कॉल के जरिए सभी दस्तावेज लेकर 1 लाख रुपये और लिए। दानिश ने फर्जी प्रमाण पत्र देकर बैनामा के लिए तहसील भेजा। 6 मार्च को बैनामा कराने पहुंचने पर पता चला कि प्रमाण पत्र फर्जी है। पैसे मांगने पर दानिश ने राशि लौटाने से इनकार कर दिया।
जीयनपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर दानिश के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (जालसाजी के उद्देश्य से दस्तावेज बनाना), और 471 (फर्जी दस्तावेज का उपयोग) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीयनपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर मामले की तह तक जाया जाएगा।