आजमगढ़ : विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति पर मारपीट का आरोप

Youth India Times
By -
0

 






होली से दो दिन पहले अपने मायके से लौटी थी ससुराल
आजमगढ़। जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के जमीरपुर परशुरामपुर निवासी बिंदु देवी (33 वर्ष) का शव गुरुवार को उसके घर में लटकता हुआ मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बिंदु देवी की शादी 23 मार्च 2012 को रामकरन सोनकर के साथ हुई थी। वह मूल रूप से बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सरैया बाजार की रहने वाली थी और होली से दो दिन पहले अपने मायके से ससुराल लौटी थी।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महाराजगंज थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करवाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस बीच, मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए।
बिंदु देवी के पिता रामसमुझ सोनकर ने बताया कि उनकी बेटी का पति रामकरन शराब के नशे में अक्सर उसे मारता-पीटता था। उन्होंने आरोप लगाया कि रामकरन शराब में इतना डूबा रहता था कि घर-परिवार की कोई खोज-खबर नहीं रखता था। मायके वालों ने हर संभव सहायता की, लेकिन बिंदु की स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
महाराजगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)