आजमगढ़ : प्रॉपर्टी डीलर पर विधवा छात्रा ने लगाया उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप

Youth India Times
By -
0

 






कहा आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है आरोपी
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय विधवा महिला, जो विधि की छात्रा है और एक बच्ची की मां भी है, ने राकेश यादव नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपा है। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने न केवल उससे 5 लाख रुपये ठग लिए, बल्कि उसका पीछा करने, अश्लील टिप्पणी करने और सोशल मीडिया के जरिए पूरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम किया है। महिला ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की मांग की है। सिधारी पुलिस ने आरोपीके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्रार्थिनी के अनुसार, राकेश यादव, जो जमीन के खरीद-फरोख्त का काम करता है, उसकी बहन से उसकी दोस्ती के चलते 2019 से परिचय था। राकेश ने उसे 5 लाख रुपये देने पर अच्छा लाभांश देने का वादा किया था। इसके बाद महिला ने अपने पिता और परिवार से पैसे लेकर 20 फरवरी 2024 को राकेश को राशि दी। बदले में राकेश ने कोटक बैंक का एक चेक और नोटरी कराई, लेकिन न तो मूल राशि लौटाई गई और न ही कोई लाभांश दिया गया। पैसे मांगने पर राकेश ने टालमटोल शुरू कर दी और उल्टे उसे परेशान करना शुरू कर दिया।
महिला का कहना है कि राकेश ने उसका पीछा किया, गलत टिप्पणियां कीं और सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाकर उसे व उसके परिवार को बदनाम किया। उसने बताया कि 24 अप्रैल 2024 को पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन लोकलाज के चलते FIR दर्ज नहीं कराई। इसके बावजूद राकेश ने पिछले तीन महीनों से फेसबुक और व्हाट्सएप पर परिवार की तस्वीरें डालकर मानसिक प्रताड़ना जारी रखी।
हाल ही में 23 मार्च 2025 को सिधारी मार्केट में राकेश ने फिर उसका पीछा किया, हाथ पकड़ा और अश्लील बातें कीं। महिला ने कहा, "वह मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है। मैंने पहले भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।" अब उसने थानाध्यक्ष से उचित धाराओं में कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)