चार सेकंड में मारे सात थप्पड़

Youth India Times
By -
0

 







महिला ने बूथ में घुसकर टोल कर्मी को पीटा
पिलखुवा। यूपी के हापुड़ स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर उस समय हंगामा हो गया जब गाजियाबाद की ओर से कार में आई एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर टोल कर्मी के साथ मारपीट कर दी। इस मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं,सोशल मीडिया पर एक फोटो वायल हो रहा है, जिसमें टोल कर्मी महिला व अन्य से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। टोल प्रबंधन के अनुसार घटना के दौरान टोल पर फास्टैग की राशि खत्म होने के कारण महिला से नकद टोल मांगा गया था, जिससे वह भड़क गई। गुस्साई महिला ने टोल कर्मी से बहस करते हुए उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। घटना के बाद टोल कर्मियों में आक्रोश फैल गया। टोल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली में तहरीर दी है और आरोपी महिला पर कार्रवाई की मांग की है। टोल के सहायक प्रबंधक नितिन राठी ने बताया कि टोल नियमों के अनुसार फास्टैग में बैलेंस न होने पर नकद टोल लिया जाता है, लेकिन महिला ने नियमों की अनदेखी कर टोल कर्मी पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि टोल कर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की गई है। सीओ अनिता चौहान का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)