आजमगढ़ : आकाशीय बिजली गिरने से युवती की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

 






भूसा लेकर जा रही थी घर, कुछ ही दूरी पर थी मां
आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा ग्राम सभा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 23 वर्षीय संजू, पुत्री स्वर्गीय महेंद्र, अपने खेत में भूसा लाने गई थी, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी जान चली गई। यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब संजू अपनी मां के साथ खेत में थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजू भूसा लेकर अपनी मां के पास से कुछ कदम दूर ही पहुंची थी कि अचानक बिजली गिरी। इस हादसे में वह बुरी तरह झुलस गई। अपनी बेटी को इस हाल में देखकर मां जोर-जोर से चीखने लगी। आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और संजू को तुरंत अहरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजू तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। इस घटना से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)