मऊ। यूपी के मऊ की रहने वाली अंजू यादव ने जिले का नाम रोशन किया है. मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के खानपुर की रहने वाली अंजू यादव तहसीलदार के पद पर कार्य करते हुए जनता की सेवा कर रही हैं. अंजू यादव के तहसीलदार बनते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
यूपीपीएससी 2017 बैच में अंजू यादव नायब तहसीलदार का पद मिला था. अब उन्हें तहसीलदार बना दिया गया है. तहसीलदार बनने के बाद पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है. उत्तर प्रदेश अनुभाग 3 के आदेश के बाद यूपी के 60 नायब तहसीलदार को प्रोन्नत कर तहसीलदार बनाया गया, जिसमें मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के खानपुर की रहने वाली अंजू यादव को भी तहसीलदार पद पर पदोन्नति मिली है.