आजमगढ़: गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी रामाश्रय चौरसिया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

 





अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमे हैं दर्ज
आजमगढ़। जनपद के थाना मुबारकपुर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित शातिर अपराधी रामाश्रय चौरसिया उर्फ मुल्ला को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गंभीर अपराध शामिल हैं। यह गिरफ्तारी आज दोपहर करीब 12:50 बजे इब्राहिमपुर स्थित उसके घर से की गई। मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण और अभिलेखों की जांच के दौरान इस संगठित अपराधी गिरोह की जानकारी प्राप्त की थी। जांच में पता चला कि गैंग लीडर सुरेश दुबे अपने सह-अभियुक्तों रणजीत दुबे उर्फ बबलू, प्रवीण दुबे, विनीत दुबे और रामाश्रय चौरसिया के साथ मिलकर एक संगठित आपराधिक गिरोह संचालित कर रहा था। यह गिरोह जनपद स्तर पर सक्रिय था और आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह के खिलाफ थाना मुबारकपुर पर मुकदमा दर्ज है। जिसकी जांच थाना जहानागंज के प्रभारी निरीक्षक द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह की दहशत के कारण आम लोग इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने या गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे। जनहित में इस गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ की संयुक्त बैठक में 20 मार्च को गैंग चार्ट को अनुमोदित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त रामाश्रय चौरसिया उर्फ मुल्ला का आपराधिक इतिहास लंबा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)