आजमगढ़ : धोखे से जमीन रजिस्ट्री करवाने मेें दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0



पीएम आवास दिलाने का दिया था झांसा, खाते से 80 हजार रूपये भी निकालने का आरोप
आजमगढ़। धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पूर्व में किये गये जमीन एग्रीमेंट को तोड़वाने और प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर चार पहिया वाहन में बैठाकर गाली गलौज देने तथा जान से मारने की धमकी देकर हाईवे की जमीन की रजिस्ट्री करा लिया गया। इसके साथ आरोपियों द्वारा मेरे खाते से 80 हजार रूपये निकाल लिया गया।
4 मार्च को ओमप्रकाश सरोज पुत्र स्व0 बालकिशुन सरोज निवासी जलालपुर थाना रानी की सराय द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 10 फरवरी को उसके गांव के अवधेश सरोज और उनके साथी कैलाश सरोज ने मेरे द्वारा पूर्व में किये गये एग्रीमेन्ट तोड़वाने और प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत आवास दिलाने के नाम पर झांसे में डालकर चार पहिया वाहन से जनपद से ले जाकर गाड़ी में ही गाली गलौज देते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर जबरजस्ती शराब पिलाई और मारपीट कर हाइवे की जमीन की रजिस्ट्री करा लिये। इसके साथ ही उक्त लोगों द्वारा अंगूठा निशान लगवा कर मेरे खाते से 80 हजार रुपये निकलवा लिया गया।
उक्त मामले में मुखबिर की सूचना पर रानी की सराय पुलिस द्वारा मामले में वांछित अभियुक्तों अवधेश कुमार पुत्र परदेशी निवासी डिहिया जलालपुर थाना रानी की सराय, कैलाश सरोज पुत्र टीमल निवासी डिहिया जलालपुर कस्बा रानी की सराय से समय बुधवार दोपहर 01.20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)