आजमगढ़ : मुस्लिम युवक से मोहब्बत करने की मिली सजा

Youth India Times
By -
0




प्रेमी के सऊदी जाते ही भाई-बहन ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में भाई-बहन ने मिलकर अपनी ही बहन को मौत की नींद सुला दिया। वजह ये थी कि बहन अनीता का काफी दिनों से एक मुस्लिम युवक से प्रेम प्रपंच चल रहा था। परिवार के लोग इससे काफी नाराज थे। युवक के काम काज के सिलसिले में सऊदी चले जाने के बाद भी अनीता उससे वाट्सएप कॉल के जरिए बात करती थी। मना करने पर भी जब वह नहीं मानी तो भाई-बहन ने मिलकर यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी भाई- बहन
 एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि अनीता का एक मुस्लिम युवक से प्रेम प्रपंच चल रहा था। परिवार को दोनों का यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए उन्होंने उसे कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं मानी। प्रेमी युवक द्वारा उसे एक मोबाइल भी दिया गया था। उसी मोबाइल फोन से उससे बराबर बात होती थी। छह मार्च को उसका प्रेमी दिल्ली चला गया। वहां से वह 16 मार्च को सऊदी अरब चला गया। सऊदी अरब जाने के बाद भी दोनों की वाट्सएप के जरिए बात होती रही। परिवार के लोगों के मना करने के बाद भी अनीता ने बात करना नहीं छोड़ा। तब उसके भाई राजू यादव और बहन संगीता यादव ने उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)