दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, पहले बाइक से गिराया, फिर मारी तीन गोलियां

Youth India Times
By -
0

 





सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में एक स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी और फिर तीन गोलियां दाग दीं. दरअसल, राघवेंद्र घर से किसी का फोन आने के बाद बाइक से निकले थे. कुछ देर बाद उनका शव लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हेमपुर नेरी के पास मिला. शुरुआत में इसे सड़क हादसा समझकर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच में शरीर पर तीन गोली के निशान पाए. घटना के बाद IG रेंज प्रशांत कुमार उन्नाव से सीतापुर रवाना हुए और पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पत्रकार की हत्या से इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)