फंसकर तड़प रहा था ड्राइवर, कटर से वाहन काट निकाला गया बाहर
आजमगढ़। आजमगढ़-गोरखपुर राजमार्ग पर जीयनपुर मुबारकपुर थाना सीमा पर बगहीडांड़ पुल के पास शनिवार सुबह ट्रेलर और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोर से हुई थी कि दोनों वाहनों के इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। एक दूसरे में फंस गए। जनरेटर मंगाकर कटर से ट्रेलर के इंजन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोरखपुर से सरिया लादकर ट्रेलर आजमगढ़ की तरफ से जा रहा था। वहीं ट्रक आजमगढ़ से आ रहा था। बगहीडांड़ पुल के पास दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में ट्रेलर का ड्राइवर मनोज वर्मा निवासी अंबेडकरनगर इंजन में फंस गया। अशरफपुर के प्रधान मोहम्मद आमिक ने जनरेटर और कटर उपलब्ध कराया। कटर के माध्यम से ट्रेलर की बॉडी को काट कर इंजन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घायल ड्राइवर मनोज वर्मा अंबेडकर नगर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। मौके पर पहुंची जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाया। इसके चलते सुबह से लेकर दोपहर तक जाम लगा रहा। बता दें कि बगहीडांड़ पुल के पास अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।