आजमगढ़ में पड़े ओले

Youth India Times
By -
0



गरज, चमक के साथ बरसे बादल, गेहूं की फसलों को नुकसान
आजमगढ़। तेज हवा के साथ शनिवार को अल सुबह आधे घंटे बारिश हुई। इससे कई स्थानों पर गेहूं की फसलें गिर गई। हालांकि, इससे ज्यादा नुकसान नहीं माना जा रहा है। दिन भर बादलों का आना जाना लग रहा। मौसम सुहाना हो गया। इस समय रबी सीजन की सरसों, गेहूं, चना और मटर आदि की फसलें खेतों में हैं। गेहूं में बालियां आ गई हैं वहीं, कई स्थानों पर सरसों की अगेती फसल पक कर तैयार हो गई है। किसान उसकी कटाई कर रहे हैं। अभी किसानों को केवल गेहूं की फसल के लिए पानी की जरूरत है क्योंकि, तापमान बढ़ने से खेतों की नमी खत्म हो रही रही है।
मौसम शुक्रवार को ही खराब हो गया था, लेकिन बादल आकर चले गए। शनिवार अल सुबह चार बजे गरज, चमक के साथ बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश हुई। फूलपुर, मेंहनगर, मुबारकपुर, जहानागंज, बूढ़नपुर, बरदह आदि क्षेत्रों में कई किसानों की गेहूं की फसल गिर गई। विभाग का मानना है कि खेतों में नमी कम थी ऐसे में जिन किसानों की गेहूं की फसल गिर गई है। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। अगर खेतों में पानी लगा होता तो कुछ नुकसान होता। दिन भर बादलों का आना जाना लगा रहा। लेकिन दिन के तापमान में कोई गिरावट नहीं हुई। बिंद्रा बाजार क्षेत्र में शनिवार सुबह बूंदाबादी हुई। इसमें ओले भी पड़े। हालांकि फसलों के कोई नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन किसानों का मानना है यदि ओले पड़ते रहे तो खेती का बड़ा नुकसान हो सकता है। बता दें कि क्षेत्र के बिंद्रा बाजार, शिवराजपुर, रानीपुर रजमो, रामपुर, गंभीरपुर, दयालपुर, मोहम्मदपुर, बेलवा, रसूलपुर, मंगरावा रायपुर, जमालपुर, मदारपुर, टेकमलपुर, सुरजनपुर, विषहम मिजार्पुर आदि सैकड़ों गांव में बूंदाबादी हुई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)