40 देशों की बैठक में प्रतिभाग करेंगी यूपी की यह पालिकाध्यक्ष

Youth India Times
By -
0



अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ, शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थान सहित 200 लोग करेंगे प्रतिभाग
पीलीभीत। राजस्थान के जयपुर में तीन से पांच मार्च तक होने वाली 40 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक में पीलीभीत नगर पालिका की अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल भी प्रतिभाग करेंगी। यह बैठक जापान सरकार के पर्यावरण मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र के क्षेत्रीय विकास केंद्र के साथ राजस्थान सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इसमें एशिया-प्रशांत महाद्वीप देशों के उच्च स्तरीय सरकारी प्रतिनिधियों, शहर के महापौर, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ, शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थान सहित 200 लोग प्रतिभाग करेंगे। बैठक की मेजबानी भारत कर रहा है। यह बैठक तीन से पांच मार्च तक इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) जयपुर राजस्थान में हो रही है। बैठक का आयोजन एमओएचयूए द्वारा पर्यावरण मंत्रालय, जापान सरकार, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएन ईएससीएपी) और संयुक्त राष्ट्र के क्षेत्रीय विकास केंद्र (यूएनसीआरडी) के साथ मिलकर राजस्थान सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने बताया कि उन्हें बैठक में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश की ओर से नामित किया गया है। बैठक का विषय एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एसडीजी और कार्बन तटस्थता प्राप्त करने की दिशा में सर्कुलर को साकार करना है। इसमें सर्कुलर अर्थव्यवस्था में भारत की अग्रणी प्रथाओं को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों जैसे नगरपालिका ठोस अपशिष्ट और तरल अपशिष्ट, स्क्रैप धातु, इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट, लिथियम-आयन बैटरी, सौर पैनल, जिप्सम, विषाक्त और खतरनाक औद्योगिक अपशिष्ट आदि के चयन करने का प्रस्ताव है। जयपुर में आयोजित होने वाली अंतर राष्ट्रीय बैठक में शामिल होने के लिए पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष के साथ ही लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल, गोरखपुर के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, नगर विकास विभाग के सचिव को उत्तर प्रदेश से नामित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)