आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के श्री चंद्रभानु इंटर कॉलेज मसूरियापुर नैनिजोर में सचल दस्ता द्वारा नकल करते हुए पकड़े जाने पर कक्ष निरीक्षक शिक्षिका व केंद्र व्यवस्थापक पर मुकदमा किया गया। सह विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ व सचल दस्ता प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर शिक्षिका सरिता वर्मा व केंद्र व्यवस्थापक राममिलन सिंह पटेल के खिलाफ रौनापार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान शुक्रवार को गृह विज्ञान पेपर में नकल करते हुए महिला कक्ष निरीक्षक को सचल दस्ता की टीम ने पकड़ लिया था।