अधिकारियों ने संभाला मोर्चा, माहौल गरम देख दूर-दूर दिखे प्रतिनिधि
चंदौली। उप्र के चंदौली जिले में कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा की बैठक में समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार और भारतीय जनता पार्टी के विधायक कैलाश आचार्य के साथ-साथ सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और भाजपा विधायक सुशील सिंह आमने-सामने हो गए। इस दौरान बैठक में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया। विवाद यहां तक पहुंच गया कि एक दूसरे को देख लेने की भी नौबत आ गई। धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि छोटा बड़ा नहीं होता है। सभी लोग अपने दायरे में रहे। मामले के बाद थोड़ी देर माहौल गर्म रहा और जनप्रतिनिधि भी दूर दूर दिखे।