प्रदेश में आठ आईपीएस का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0



लखनऊ में पुलिस उपायुक्त अपर्णा गुप्ता को एसपी मुख्यालय बनाया गया
लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार को 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिनमें बलिया वसूली कांड में हटाए जाने के बाद प्रतीक्षारत चल रहे एसपी देवरंजन वर्मा भी शामिल हैं। उन्हें डीआईजी नियम एवं ग्रंथ बनाया गया है। अन्य तबादलों में वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एलिजरसन को यूपी 112 भेजा गया है। इसके अलावा एटीएस के डीआईजी मनोज सोनकर को पीएसी के वाराणसी अनुभाग भेजा गया है। सतर्कता अधिष्ठान में तैनात शगुन गौतम को एपीटीसी, सीतापुर का एसपी बनाया गया है। कानपुर नगर में पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह को वाराणसी में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त अपर्णा गुप्ता को एसपी, मुख्यालय बनाया गया है। आगरा पुलिस कमिश्नरेट में सूरज कुमार राय को छठी वाहिनी पीएसी, मेरठ का सेनानायक बनाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)